Sapna Chaudhary New Dance Video: हरियाणवी छोरी सपना चौधरी अपने डांस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। अपने डांस के अलग अलग मूव्स से फैंस का दिल जीतती रही हैं। इस समय उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह घूंघट में स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए इस दौरान खूब भीड़ उमड़ी हुई है और अपने मोबईल में सपना के डांस का वीडियो बना रहे हैं। सपना पूरे डांस को दौरान सिर से अपना घूंघट नहीं उतारती हैं। और लगातार डांस करती जाती हैं।
बता दें सपना चौधरी इस वीडियो में हरियाणवी सॉन्ग पर जमकर कहर बरपा रही हैं। वह हरियाणवी स्टाइल और घूमर जैसी मूव्स करती दिख रही हैं। इस दौरान सपना नेवीब्लू रंग का सूट पहना हुआ है। सपना के इस वीडियो को मिस्टर आस्कर अली नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया हुआ है। सपना का यह डांस पूरी तरह से देसी अंदाज में किया है।
गौरतलब है कि सपना का एक नया वीडियो एल्बम भी आने वाला है जिसकी तैयारी में वह लगातार लगीं हुईं हैं। उनका आखिरी म्यूजिक वीडियो ‘रंग ब्राउन नी’ था। इस गाने को सपना और कप्तान लाडी ने गाया था। वहीं सपना और दलेर मेहंदी के गाने ‘बावली तरेड़’ ने भी खूब धूम मचाई थी। हाल ही में सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह ‘एंड टीवी’ चैनल के सीरियल ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ की एक्ट्रेस सारिका बहरोलिया के साथ डांस करती नजर आईं।
सपना चौधरीके डांस को देश सहित विदेशों में भी लोग खूब पसंद करते हैं। भोजपुरी गानों पर भी उनके कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। खेसारी लाल के साथ उनके डांस के कई वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंडिंग में रह चुके हैं। यही वजह है कि सपना चौधरी को उन्हें देश के अलग-अलग हिस्से से डांस परफॉर्मेंस के लिए बुलाया जाता रहा है। वह बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दे चुकी हैं।

