डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने मेकओवर पर पूरा ध्यान देती हैं। सपना अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर सपना ने अपने चाहने वालों पर कहर ढाया है। इस बार सपना ने ब्लैक टॉप और ब्लू स्कर्ट पहने हुए दिखी हैं। जिसकी तस्वीरें सपना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। सपना ने किसी भी तस्वीर में अपने पोज को दोहराया नहीं है। तस्वीरों के शेयर करने के साथ ही सपना ने कैप्शन भी लिखा है।
ब्लैक टॉप और ब्लू स्कर्ट में तस्वीरें शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन लिखा है, जलने वाले भी कमाल के होते हैं,महफिले तो खुद की होती है पर चर्चे हमारे होते हैं। सपना की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर होने के कुछ ही देर में इन तस्वीरों पर 1 लाख से ज्यादा लाइक आ गए। कमेंट की संख्या भी हजारों में है।
बता दें कि, सपना चौधरी ने बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी की कई फिल्मों में डांस नंबर्स दे चुकी हैं। बीते दिनों भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के साथ भी सपना के हाल का वीडियो खूब वायरल हुआ था। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। खेसारी के साथ सपना के कई डांस वीडियो यू-ट्यूब पर हैं। इन वीडियोज के व्यूज मिलियन में है। सपना एक्टिंग में भी डेब्यू कर चुकी हैं। सपना की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स नाम से रिलीज हुई थी। हालांकि, सपना चौधरी की यह फिल्म लोगों को सिनेमा हॉल तक नहीं ला पाई थी।