Sapna Chaudhary: अपने डांस से लोकप्रिय हुईं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल कर रही हैं। आए दिन कोई ना कोई तस्वीर वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं जिसको फैंस खूब पसंद करते हैं। हाल ही में डांसर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसको देख उनके फैंस भी हैरान हैं। इन तस्वीरों में सपना काफी ग्लैमरस तो दिख ही रही हैं साथ ही उनके पोज भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। सपना ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- खुद को प्यार करो क्योंकि तुम डिजर्व करते हो।
सपना चौधरी की जो तस्वीर फिलहाल वायरल हो रही है उसमें वह ब्लैक कलर की टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहनीं नजर आ रही हैं। इसके साथ ही सपना काले चश्में सहित इन कपड़ों कहर ढा रही हैं। तस्वीर में वह फ्रंट और बैक दोनों तरफ से पोज देती नजर आ रही हैं। लोग उनके ड्रेस के साथ उनकी खूबसूरती की काफी तारीफ कर रहे हैं। अभ त
बता दें सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर ऐसी कई और तस्वीरें मौजूद हैं जिन्हें देख आप यह आसानी से समझ सकते हैं कि वह अब अपने लुक और पहनावे को लेकर काफी प्रयोग कर रही हैं। हाल के कई तस्वीरों में वह काफी शानदार पोज और लुक में नजर आ रही हैं। पिछले दिनों ग्रीन कलर की साड़ी में उनकी तस्वीर खूब पसंद की गई थी।
मालूम हो कि सपना एक ऑर्केस्ट्रा से अपने करियर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे वह स्टेज परफॉर्म करने लगीं जिसके बाद वह लोगों के दिलों में छा गईं। अब तक सपना ना सिर्फ हरियाणवी गाने बल्कि भोजपुरी और राजस्थानी गानों पर अपनी परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। खेसरी लाल के साथ उनका डांस वीडियो काफी हिट रहा था। हालिया उनका रिलीज हुआ लुटेरा सॉन्ग लोगों को दीवाना बना रहा है। यह गाना लगातार यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

