हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। सपना चौधरी के तमाम वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। अब एक बार फिर से सपना चौधरी का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

दरअसल, सपना चौधरी काफी समय से अपने गांव में ही रह रही हैं और खेत खलिहान और परिवार के साथ लाइफ इंजॉय कर रही हैं। लेकिन इन सबके बीच भी सपना चौधरी का डांस को लेकर प्यार बरकरार है और वो आए दिन अपनी रील्स और तमाम शानदार वीडियोज इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

इसी कड़ी में सपना चौधरी ने जो अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है उसमें वो ट्रेडिशनल लुक में मांग में सिंदूर भरे बेहद शानदार अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इस दौरान सपना चौधरी ने अपने सलवार सूट वाले लुक को परांदा हेयरस्टाइल के साथ टीम अप किया।

वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा- मोत का सामना तेरा जोबन यो याना। साथ ही वीडियो के पीछे जो गाना बज रहा है, उसमें भी यही गीत सुनाई दे रहा है, कि सपना चौधरी ने लूटा हरियाणा का दिल। वीडियो में दुपट्टा और परांदा लहराते हुए सपना चौधरी की खूबसूरत अदाएं देखने लायक हैं।

सपना चौधरी की लाइफ की बात करें तो सपना चौधरी आज जिस भी मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े। एक समय ऐसा भी था जब सपना चौधरी के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल था। 12 साल की उम्र में ही सपना ने अपने पिता को खो दिया था, जिसकी वजह से बचपन में ही उनके सिरपर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया। हालांकि आज सपना चौधरी एक स्टार हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही हैं।

हरियाणवी स्टेज से अपना करियर शुरू करने वाली सपना चौधरी देश में लोकप्रिय बिग बॉस के घर से हुई थी। सपना चौधरी ने काफी अच्छा गेम खेला था और शो में उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया था। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना चौधरी तमाम म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं।

सपना के पति का नाम वीर साहू है। जो हिसार के रहने वाले हैं। वीर और सपना की शादी जनवरी 2020 में हुई थी। सपना और वीर शादी के पहले 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वीर एक पंजाबी सिंगर, राइटर, प्रोड्यूसर, कंपोजर और एक अभिनेता है।