Sapna Choudhary Ke Gane, Sapna Chaudhary Gane, सपना चौधरी के गाने, Sapna Choudhary Dance Video Songs: सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। स्टेज पर अपनी डांस परफॉर्मेंस से कल्ट फॉलोइंग हासिल कर चुकी सपना के पिता बेहद छोटी उम्र में उन्हें छोड़ कर चले गए थे। रोहतक के एक मि़डिल क्लास परिवार में पली बढ़ी सपना को कल्चरल गतिविधियों से बेहद लगाव था। 12 साल की उम्र में पिता को खो देने के बाद सपना ने परिवार का पेट पालना शुरू किया। उन्हें स्टेज से बेहद प्यार था, ऐसे में उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस शुरू की, जिसे काफी पसंद किया जाने लगा। सपना चौधरी ने अपने संघर्ष के चलते एक बड़ा नाम स्थापित कर लिया है, एक ऐसे प्रदेश में जहां किसी महिला के लिए अपने बलबूते नाम बनाना काफी मुश्किल है, उस दौर में सपना हरियाणा की कई लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम कर रही हैं।
सपना के साथ कई विवाद भी जुड़े रहे हैं। कुछ समय पहले सपना के खिलाफ जुलाई में गुड़गांव के सेक्टर 29 थाने में अपने एक गीत में दलितों का अपमान करने के लिए मामला दर्ज किया गया था, जिससे वह बेहद परेशान हो गई थी। वो इस कदर तनाव में थी कि उन्होंने खुदकुशी की कोशिश भी की थी। सोशल मीडिया के ज़माने में उनकी वायरल होती वीडियो ने उन्हें धीरे धीरे क्षेत्रीय से नेशनल स्टार बना दिया। सपना की लोकप्रियता का आलम ये है कि वे बिग बॉस के सीज़न में हिस्सा ले चुकी हैं और कई फ़िल्मों में भी नज़र आने वाली हैं।
आप भी सुनिए सपना के टॉप पांच गाने –
2. Sapna Chaudhary Song – Tu Cheej Lajwaab
3. Sapna Chaudhary Song – English Medium
4. Sapna Chaudhary Song – Badli Badli Laage
5. Sapna Chaudhary Song – Teri Lat Lat Ja Gi