Sapna Choudhary Video Went Viral: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने राजनीति में कदम रख लिया है। सपना ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके पहले भी कई बार सपना के पॉलिटिक्स में आने की खबरें आ चुकी हैं। हालांकि उस वक्त सपना इन खबरों का खंडन करती रही थीं। बीजेपी में शामिल हुईं सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अपने अनोखे डांसिंग मूव्स से लोगों का दिल जीतने वालीं सपना के इस वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल गए हैं। सपना के वीडियो के व्यूज का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है।
वीडियो में सपना चौधरी पॉपुलर हरियाणवी गाना ‘तेरी नचाई नाचू सू’ (Teri Nachai Nachu Su) पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। ग्रीन कलर के सूट में सपना के डांस मूव्स देखकर वहां पर मौजूद दर्शक भी झूमने पर मजबूर हो गए हैं। सपना चौधरी ने गाने पर जबरदस्त तरीके से कमर भी हिलाई है। सपना के वीडियो को 17 करोड़ (175,929,500) से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। लोगों के बीच लोकप्रिय होने के कारण सपना के गाने को 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है। हजारों की संख्या में कमेंट कर फैन्स ने सपना के गाने की तारीफ भी की है।
सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी में इजाफा ‘बिग बॉस-11’ का हिस्सा बनने के बाद बढ़ी थी। शो के बाद सपना के पास ऑफर्स की लाइन लग गई थी। डांस नंबर्स से धूम मचाने वालीं सपना एक्टिंग डेब्यू भी कर चुकी हैं। सपना की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म में सपना चौधरी ने पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया था।