Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के आए दिन एक से बढ़कर एक गाने सामने आते रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी की रागिनियों के वीडियोज भी खूब सामने आ रहे हैं और फैंस देखना पसंद कर रहे हैं। सपना चौधरी हरियाणवी कलाकार पेप्सी शर्मा के साथ रागिनी गाती दिख रही हैं। इस बीच सपना चौधरी और पेप्सी शर्मा के बीच जमकर जुगलबंदी होती है। वीडियो को इतना पसंद किया गया है कि इसे अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सपना को पेप्सी कहते हैं कि वह उनके सपने में आती हैं, वहीं सपना भी करारे करारे जवाब पेप्सी को देती हैं। मस्ती से भरी इस परफॉर्मेंस को दोनों कलाकार जमकर एंजॉय करते दिखते हैं। इस वीडियो को देख कर कई लोग कहते नजर आ रहे हैं कि सपना चौधरी और पेप्सी के बीच मुकाबला कांटे का है। तो कोई कहता है कि सपना चौधरी पेप्सी के आगे फीकी लग रही है।
सपना चौधरी और पेप्सी की जुगलबंदी को एंजॉय करते हुए एक यूजर कहता- ‘सपना पेप्सी से ठीक से बात नहीं कर रही हैं।’ सपना चौधरी औऱ पेप्सी कई बार साथ में परफॉर्मेंस दे चुके हैं। अपने परफॉर्मेंस के दौरान पेप्सी काफी खुल जाते हैं औऱ मस्ती में परफॉर्म करते हैं, वहीं सपना की देखभाल के लिए खड़े लोग पेप्सी को पीछे धकेलते हैं तो कभी पीछे से खींचते हैं और सपना से दूर करते हैं।
कई लोगों को ये रवैया पसंद नहीं आया कि एक कलाकार के साथ ऐसा कैसे किया जा सकता है। इससे पहले भी सपना चौधरी और पेप्सी का एक वीडियो सामने आया था उसमें कई लोगों ने कमेंट करके कहा था कि -‘ये कलाकार की बेइज्जती है।’ तो किसी ने कहा था- ‘सपना पेप्सी के आगे फीकी पड़ गई हैं।’