Sapna Choudhary: देश भर में होली की धूम मची हुई है। वहीं इंटरनेट भी इस वक्त रंग-बिरंगा नजर आ रहा है। टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स भी होली सेलीब्रेशन की तैयारियों में बिजी हैं। ऐसे में इंटरनेट पर सेलेब्स के होली वाले कुछ वीडियोज सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी खूब डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना राधा रानी बनीं दिख रही हैं। वहीं वह श्री कृष्ण जी के साथ राधा रानी के रूप में नाचती दिख रही हैं।

सपना ने इस वीडियो में पीले रंग का लाचा पहना हुआ है। पीले रंग के घेरेदार लाचे में सपना बेहद सुंदर लग रही हैं। श्रीकृष्ण के साथ राधा बनीं सपना कभी इठलाती दिख रही हैं तो कभी सखियों के साथ खिलखिलाती नजर आ रही हैं। वहीं श्रीकृष्ण भी खूब मस्ती में दिखाई दे रहे हैं राधा बनी सपना को श्रीकृष्ण स्वरूप अपनी बांसुरी के आलिंगन में लेते दिख रहे हैं देखें वीडियो:-

होली के मौके पर ये वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो सालभर पुराना है। इस वीडियो को देख कर फैन्स सपना पर मोहित हो रहे हैं। ऐसे में सपना के चाहने वाले उन्हें राधारानी के रूप में देख कर बहुत खुश है। फैन्स सपना के इस वीडियो पर कमेंट कर बोल रहे हैं कि वह डांस करते हुए बिलकुल राधारानी लग रही हैं।

सपना चौधरी इन दिनों फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रखी हैं। हाल ही में सपना ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सपना इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। सपना के फैन्स को उनकी ये फिल्म भी खूब पसंद आई है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)