Sapna Choudhary: बिग बॉस फेम सपना चौधरी इन दिनों अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर सपना की कोई न कोई डांसिंग वीडियो वायरल होती रहती है। फैन्स सपना चौधरी का डांस देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। इसी से सपना की पॉपलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। हाल ही में सपना ने एक लग्जरी कार खरीदी है। जी हां, सपना ने वुमेन्स डे पर खुद को एक कार गिफ्ट की है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पेज से हरियाणा की शान सपना चौधरी ने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिनमें सपना अपनी नई नई सवारी पर सैर के लिए निकली दिख रही हैं।

सपना वीडियो में खुद कार चलाती भी नजर आ रही हैं। इस दौरान सपना ने पीले रंग की हुड पहनी हुई है। सपना ने जो कार खरीदी है उसकी शुरुआती कीमत 25 लाख है। फीचर अपग्रेडेशन के साथ ऑनरोड इस गाड़ी की कीमत 32 लाख तक पहुंच जाती है। सपना अपनी गाड़ी चलाते हुए बेहद खुश दिखाई दे रही हैं, देखें तस्वीरें:- (सपना की इंस्टा स्टोरी से ली गई तस्वीरें)

बता दें, सपना चौधरी इन दिनों काफी स्टाइलिश और ब्यूटीफुल अवतार में नजर आ रही हैं। सपना वक्त के साथ साथ स्टाइल के मामले में भी अपडेट हो चुकी हैं। ऐसे में सपना कई सारे फोटोशूट्स में भी नजर आई हैं। सपना की कुछ वक्त पहले फिल्म ‘दोस्ती के साइडइ फेक्ट्स’ भी आई थी। फिल्म ने सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल को नहीं किया। हां, सपना के फैन्स को फिल्म जरूर पसंद आई।

सपना चौधरी ने बिग बॉस के जरिए दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। सपना रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आई थीं। इस शो में सपना अपने बेबाकपन के लिए जानी गईं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)