Sapna Choudhary: हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी के आए दिन डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। सपना चौधरी के फैंस उनके वीडियोज देखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हाल ही में सपना का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी लहराते हुए डांस करती दिख रही हैं। गाने के बोल बड़े धमाकेदार हैं- ‘के दाऊद की छोरी सै’। इस गाने पर सपना के फैंस रिएक्ट करते दिख रहे हैं।
सपना का डांसिंग स्टाइल सिर्फ हरियाणा ही नहीं देशभर में मशहूर है। ऐसे में सपना इस गाने में भी अपने तेवरों के साथ डांस करती हैं। तो वहीं सपना के चाहने वाले कहते नजर आ रहे हैं- ‘ओ हो तुम्हारे ठुमके…।’ तो एक फैन लिखता- ‘गजब यार क्या डांस करती हो तुम’। तो कई सपना की खूबसूरती को लेकर कहता- ‘एक तो खूबसूरत चेहरा ऊपर से तुम्हारे एक्सप्रेशन वाह मजा आ गया।’ देखें सपना चौधरी का ये धमाकेदार वीडियो:-
सपना चौधरी इन दिनों सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। सपना का करियर इस वक्त उड़ान भर रहा है। सपना एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं। सपना का हाल ही में एक नया म्यूजिक वीडियो आया है जिसमें वह एक पंजाबी सिंगर के साथ ताल से ताल मिला रही हैं। तो वहीं कुछ वक्त पहले सपना चौधरी का दलेर मेहंदी संग भी गाना आया था – बावड़ी तरैड़। इस गाने को लेकर फैंस ने काफी रिएक्शन दिए थे। सपना चौधरी के फैंस उन्हें ‘देसी क्वीन’ भी कहते हैं। इसके पीछे की वजह है कि वह हमेशा देसी अवतार में अपने डांस का जलवा बिखेरती हैं।
लेकिन पिछले दिनों जब सपना की कुछ और तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें वह स्टाइलिश मिनी ड्रेस पहले नजर आई थीं। यह चीज उनके फैंस को पसंद नहीं आई, ऐसे ंमें कुछ लोग सपना को हिदायत देते दिखे कि वह सूट पहन कर ही डांस करें, वह उसी में अच्छी लगती हैं। लेकिन वहीं सपना चौधरी के ट्रू फैंस उनके सपोर्ट में कहते दिखे कि ‘सपना की जैसी मर्जी वह वही करेंगीं। कोई उन्हें कुछ नहीं कह सकता।’