Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी के डांसिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं। इस बार सपना चौधरी का गाना ‘तू चीज लाजवाब’ गाने का वीडियो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। गाने में सपना चौधरी बिंदास डांस करती दिख रही हैं। हरियाणवी गाने के हिट लिरिक्स सुन कर ऑडियंस भी मस्ती में झूमती दिख रही है। वहीं एक शख्स इस दौरान सपना का डांस देख कर इतना उत्साहित हो उठता है कि स्टेज पर चढ़ कर वह सपना चौधरी पर पैसों की बारिश करने लगता है।

बता दें, ‘हरियाणा की शान’ कही जाने वालीं सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक हिट गाने आए दिन खूब वायरल होते हैं। इनमें कुछ बेहद पॉपुलर गाने हैं- चूंनरी जैपुर तैं मंगवाई, गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मिडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू औऱ चेतक। सपना के फैंस को उनके ये गाने बहुत पसंद हैं। जब भी सपना डांस करने स्टेज पर पहुंचती हैं तो इन गानों की फरमाइश जरूर होती है।

तू चीज लाजवाब गाने का भी अपना क्रेज हैं। इस वीडियो को देख कर भी लोग कमेंट पर कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सपना चौधरी जैसा कोई नहीं। एक ने कहा- इतना अच्छा और जोशीला कैसे नाच लेती हो सपना? एक यूजर बोला- ‘सपना मैडम आपकी जैसी इन दिनों बहुत डांसर्स कॉम्पिटीशन में आ गई हैं, लेकिन आपके जैसा कोई नहीं डांस करता।’ एक यूजर ने कहा- ‘सपना तहजीब से नाचती हैं।’

9 जुलाई को सपना चौधरी की ‘जलेबी’ भी रिलीज हो गई है। भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने भी सपना चौधरी के इस वीडियो को लाइक किया और कमेंट में दिल भी दिया। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले सपना चौधरी ने अपना एक फोटो शेयर किया था जिसमें वह ब्लू डेनिम निक्कर पहने नजर आई थीं।

पोस्ट को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा- ‘तरक़्क़ी और ख़ुशी का आपस में कोई सम्बंध नहीं है साहेब। खुद को खुश रखना कामयाब होने से कहीं मुश्किल है आज़ के दिन।’