Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के कारण लोगों के बीच खूब पॉपुलर हैं। सपना चौधरी ने लोगों के बीच पहचान स्टेज शोज करके बनाई है। आज सपना के स्टेज शोज हरियाणा के अलावा यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तक में हिट साबित होते हैं। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सपना शो देखने आईं बच्चियों के लिए कह रही हैं कि इन लड़कियों को कभी डांसर मत बनाना।

सपना चौधरी कहती हैं, ”अगर किसी के मन में भी यह वहम हो कि अपनी लड़की को डांसर बनाना है। तो आज मैं आपको शिक्षा देती हूं कि मत बनाना। सबको बड़ा शौक चढ़ा होता है कि सपना बनना है सपना बनना है। आसान नहीं है, आप अपने बलबूते पर करो, पढ़ो- लिखो नाम कमाओ, मैं तो यही चाहती हूं कि इस धरती पर से डांसर का वजूद ही खत्म हो जाए क्योंकि मैं जो-जो बर्दाश्त किया है न।” रेड कलर के सूट में नजर आ रहीं सपना चौधरी के इस वीडियो 40 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन दिया है।

बता दें कि सपना चौधरी बेहद कम उम्र में ही परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए स्टेज शोज करना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी में इजाफा होता गया और वह टीवी के चर्चित और विवादित शो बिग बॉस-11 का हिस्सा बनीं। शो में दर्शकों को उनका बेबाक अंदाज खूब पसंद आया और देखते ही देखते सपना चौधरी देश का एक जाना-माना नाम बन गईं। सपना ने पंजाबी, भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में डांस नंबर करने के अलावा एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया है। सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)