Sapna Choudhary Video Song: हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर बीते दिनों से राजनीति में आने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों उनकी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं। वहीं इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रो कर जनता से माफी मांगते हुए नजर आ रही हैं।

यू-ट्यूब पर उपलब्ध एक वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर खड़े होकर पब्लिक के सामने रो रही हैं। वीडियो में सपना माफी मांगते हुए कहती हैं, ”मेरे शो में अगर कोई पिटता है, तो गालियां सपना को मिलती हैं। आप ही बताइए इसमें मेरी क्या गलती है।” सपना आगे कहती हैं, ”मैं सूट पहनकर नाचती हूं तो लोग कहते हैं कि संस्कार नहीं है। ऐसा है तो मैं नाचना छोड़ दूंगी। मुझसे पहले भी हरियाणा की कई लड़कियां डांस करती थीं। कोई मेरे घर में फ्री में पैसे देने नहीं आएगा। मुझे जरूरत नहीं है कि मैं प्रोग्राम करूं, मैं यहां केवल आप लोगों के लिए आई हूं।”

बता दें कि सोमवार को सपना चौधरी हरियाणा के जुलाना में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। सपना की झलक देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। सपना ने इस दौरान कहा, ”मैं जमीन से उठकर इस मुकाम तक पहुंची हूं। मुझे दूसरों की कद्र करनी आती है। सभी लोगों को परिवार के सदस्य की तरह मानती हूं।”

बता दें कि सपना चौधरी आज देश का एक जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। सपना चौधरी के यूपी के अलावा बिहार और छत्तीसगढ़ में भी शो हिट साबित होते हैं। सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी में इजाफा बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद हुआ था। सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)