Sapna Choudhary: हरियाणा की शान सपना चौधरी का हाल ही में एक गाना आया जिसमें एक्ट्रेस बास्केट बॉल खेलती हुई देखी गईं। गाने का नाम है- ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा’। इस गाने में सपना ब्रेक डांस भी करती नजर आ रही हैं। सपना का ये गाना हिट तो हो गया है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 811,413 व्यूज भी मिल चुके हैं। लेकिन सपना के इस गाने के कमेंट बॉक्स पर उनके फैन्स ने हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, इस गाने के कमेंट बॉक्स पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। सपना के फैन्स द्वारा किए गए इन कमेंट्स में कहा जा रहा है कि सपना जैसे पहले डांस किया करती थीं, अब उनके डांस में वह बात नहीं है। एक यूजर ने लिखा- सपना के डांस में अब वो बात नहीं रही। एक फैन ने लिखा- सपना के पुराने डांस को मैं मिस करता हूं।
एक यूजर ने तो लिखा कि- ‘तुमसे भी न हो पाएगा, कितना भी वेस्टर्नलुक ट्राय कर लो।’ एक यूजर ने लिखा- तुम्हारी वजह से मैंने गाने सुनना ही छोड़ दिया है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘पहले अच्छा डांस करती थी सपना चौधरी अब बिलकुल नहीं करती। ऐटीड्यूड वाली हो गई है। ‘
बता दें, इस वीडियो में सपना चौधरी एक कॉलेज गोइंग गर्ल के रूप में नजर आ रही हैं। सपना चौधरी वीडियो में बास्केट बॉल खेलती दिखाई देती हैं। इतना ही नहीं वीडियो में सपना बास्केट बॉल खेलते लड़कों को भी इग्नोर करती दिखाई देती हैं।
सपना इस वीडियो में बड़े अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। फंकी लुक अपनाए सपना काफी खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन सपना के फैन्स को उनका सूट वाला अवतार कुछ ज्यादा ही भाता है। इन कमेंट्स को देख कर कुछ ऐसा ही लगता है।