Sapna Choudhary: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए उनके फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। सपना लाइव परफॉर्मेंस देने के लिए काफी मशहूर हैं। सपना चौधरी के लाइव परफॉर्मेंस के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। उनमें से एक वीडियो इस वक्त फैंस के बीच छाया हुआ है। पीले सूट में रंगीन पॉम-पॉम वाले दुपट्टे को लहराते हुए सपना चौधरी ‘घूंघट की ओठ में’ गाने पर ठुमके लगाती हैं। इस गाने में सपना के परफॉर्मेंस को देख कर उनके फैंस का हाल बेहाल हो रहा है।

सपना चौधरी गाने में मदमस्त होकर नाच रही हैं। सपना गाने में तुम्बी की बीट पर ठुमकते-ठुमकते अपना परफॉर्मेस शुरू करती हैं। गाने में सपना के एक्सप्रेशन देखनेवाले हैं। हर कोई उनके डांस और उनके चेहरे के हाव-भावों की तारीफें कर रहा है। तो वहीं कुछ लोगों को सपना का ये गाना कुछ खास नहीं भा रहा। कई लोगों का कहना है कि गाने में तो दम है लेकिन सपना के डांस में कोई दम नहीं, यह तो आम ही डांस है। तो किसी ने कहा कि सपना अपने डांस में कुछ नयापन लाओ।

सपना को इस तरह की नसीहतें तो आए दिन मिलती ही रहती हैं। लेकिन सपना खुद कहती हैं कि ‘इतने लोगों के बीच स्टेज पर सिर्फ चढ़कर दिखाओ तो मानूं।’ सपना चौधरी के इसी बेबाक अंदाज को काफी पसंद किया जाता है। देखें सपना का जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस:-

बता दें, इन दिनों सपना चौधरी अपनी सक्सेस को काफी एंजॉय कर रही हैं। सपना अब टीवी की पॉपुलर पर्सनालिटी भी हैं। जब से सपना चौधरी बिग बॉस में आई थीं, उसी वक्त से सपना की पॉपुलैरिटी में इजाफा हो गया था।

अब सपना कभी फिल्मों में दिखाई देती हैं तो कभी फिल्म के गाने में। इसके अलावा इन दिनों सपना चौधरी कई सारे म्यूजिक एलबम्स में भी नजर आ रही हैं। दलेर के साथ बावड़ी तरैड़, देव फिल्म का गाना अंख दा नशा, और नचके दिखादे गाने में नजर आई थीं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)