Sapna Choudhary: सपना चौधरी की तस्वीरें और उनकी डांसिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब धमाल मचा रही हैं। लेकिन कुछ दिनों से सपना की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वह छोटे कपड़े पहने नजर आ रही हैं। सपना का ये बदला हुआ रूप उनके फैन्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सपना की तस्वीरें जहां भी दिख रही हैं उनमें इस तरह के कमेंट्स दिखाई दे रहे हैं जिसमें सपना को इस तरह के ड्रेस न पहनने की गुजारिश की गई है।

कुछ फैन्स कह रहे हैं कि सपना इस तरह के कपड़ों में अच्छी नहीं लग रहीं। तो कोई गुस्से में कहता दिख रहा है कि ‘थोड़े दिन और रुक जा ये बिकिनी भी पहनेगी…’। ऐसे में सपना के फैन्स उनके कपड़ों को लेकर काफी मायूस दिख रहे हैं। बता दें, सपना के फैन्स उन्हें ‘देसी क्वीन’ कहते हैं।

सपना चौधरी के फैन्स को उनकी डांसिंग हमेशा से ही अलग लगी है ऐसे में सपना का डांस जो भी देखता है उन्हें सपना के डांस में कुछ अलग ही नजर आता है। हरियाणा की फेमस डांसर सपना जब भी डांस करती हैं तो बहुत ही सादगी के साथ बिंदास होकर नाचती हैं। सादगी इसलिए क्योंकि सपना जब भी स्टेज पर अपने फैन्स के सामने परफॉर्मेंस देने आती हैं तो हमेशा सूट पहनकर आती हैं। ऐसे में अब सपना को मिनी ड्रेस और शॉट्स में देख कर उनके फैन्स खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BxaElvnB0h_/

सपना ने इस तस्वीर में जो फ्रिल टॉप पहना है इसके साथ उन्होंने लहंगा पेयर किया है। लेकिन एक अन्य तस्वीर में सपना ने इसी टॉप के साथ डेनिम शॉट्स पहनी हुई है। इसी तस्वीर को देख फैन्स बोल रहे हैं कि सपना इसमें अच्छी नहीं लग रहीं। सपना के फैन्स तो ये तक कहते दिखाई देते हैं कि ‘सपना जी आप सूट पहन कर ही डांस किया करो हम इसी लिए तो आपके फैन हैं।’

बता दें, हाल ही में सपना चौधरी का दलेर मेहंदी संग एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में सपना चौधरी पीले रंग के सूट में दलेर के साथ डांस करती दिख रही हैं।सपना और दलेर के फैन्स को उनका ये गाना भी बहुत पसंद आया था- ‘बावड़ी तरैड़’।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)