हरियाणवी सुपरस्टार और डांसर सपना चौधरी का जब भी कोई नया डांस वीडियो आता है तो वह इंटरनेट पर छा जाता है। अब सपना का एक गाना ‘एक तू एक मैं ‘ लोगों के बीच धूम मचा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी पिंक सूट पहनकर जबरदस्त डांस कर रहीं हैं। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो देखने के बाद फैन्स जमकर उनके डांस मूव्स की तारीफ कर रहे हैं।
‘एक तू एक मैं’ गाने पर सपना चौधरी के डांस मूव्स देखने लायक हैं। गाने में सपना का एनर्जी लेवल देखकर लोग हैरान हैं। सपना के पहले रिलीज हुए डांस नंबर्स को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। सपना चौधरी का हरियाणवी गाना ‘अंडे की भुर्जी’ काफी वायरल हुआ था। सपना चौधरी का एक और गाना ‘तेरी आख्या का यो काजल’ को तो 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। दर्शकों को सपना चौधरी और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की जोड़ी भी काफी पसंद है। दोनों का गाना ‘भतार अइबे होली के बाद’ दर्शकों के बीच जमकर पॉपुलर हुआ था।
सपना चौधरी पहले सिर्फ हरियाणा में ही शो किया करती थीं लेकिन अभी कुछ समय से जगह जगह उनके शो हो रहें हैं। हाल ही में सपना ने नेपाल में भी एक शो किया था। बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस 11 में भी प्रतियोगी बनकर आईं थीं। और उसके बाद से ही उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है। डांस नंबर्स से लोगों का दिल जीतने वालीं सपना एक्टिंग डेब्यू भी कर चुकी हैं। उनकी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने आईपीएस अफसर का किरदार निभाया है।
सपना चौधरी के फॉलोवर्स की बात करें तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 20 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं सपना फन एप्लिकेशन टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। यही कारण है कि सपना के कई टिकटॉक वीडियोज भी वायरल होते रहते हैं।