Sapna Choudhary, Tring Tring Video Song: सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे सपना के फैन्स ने खूब पसंद किया। वहीं अब इस फिल्म से सपना चौधरी का एक नया गाना सामने आया है। सपना गाने में जबरदस्त डांस का जलवा दिखा रही हैं। सपना के इस देसी सॉन्ग में उनका अवतार भी प्योर देसी है। सपना गाने में ब्लैक कलर का घागरा पहन कर डांस करती दिख रही हैं। सपना इस गाने में काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दिखाई दे रही हैं।
फिल्म के गाने के बोल हैं -‘ट्रिंग-ट्रिंग’। इस गाने को आनिया सैयद ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक अल्ताफ सैयद और मन्नी वर्मा का है। इसे लिखा अत्या सैयद ने है। गाने को शेयर हैपिनेस फिल्म्स के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया है। बता दें, फिल्म को हादी अली अबरार ने डायरेक्ट है और प्रोड्यूस जोनल डेनियल ने किया है। बता दें, हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी एक्टिंग के जरिए भी फैन्स का मनोरंजन करने के लिए 8 फरवरी को बड़े पर्दे पर आ रही हैं। सपना अपकमिंग फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। कुछ वक्त पहले इसी फिल्म का टीजर भी सामने आया था, जिसे दर्शकों ने अपना खूब प्यार दिया था। सपना के फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म के ट्रेलर में सपना बेहद शानदार दिखाई दे रही हैं। सपना इस फिल्म में कभी स्टूडेंट लाइफ जीती दिख रही हैं तो कभी एक जिम्मेदार पुलिस अफसर बनी नजर आती हैं। इतना ही नहीं सपना चौधरी पुलिस की वर्दी में धमाकेदार फाइटिंग एक्शन सीन्स करती दिखाई दे रही हैं।