Sapna Choudhary : हरियाणा की ‘शान’ कही जाने वालीं सपना चौधरी अपने डांस से सभी को दीवाना बना देती हैं। सपना अब इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं कि फैंस उन्हें ‘देसी क्वीन’ तक कहने लगे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी डांसर मौनिका चौधरी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों के बीच इस दौरान जबरदस्त डांस का मुकाबला चलता है। मौनिका और सपना चौधरी हरियाणा में ही रागिणी में परफॉर्म करते दिख रहे हैं।
ऐसे में सपना को देखने के साथ साथ फैंस को मौनिका के लटके-झटके भी देखने को मिले। डबल धमाल वाले इस जबरदस्त परफॉर्मेंस को देख कर फैंस इतने ज्यादा खुश हो गए कि नोटों की बरसात करने लगे। तो कुछ सपना और मौनिका पर पैसे वारते नजर आए। इससे पहले भी कई बार ऐसे लाइव डांस परफॉर्मेंस के बीच सपना पर पैसे लुटाने वाले भतेरे देखे गए हैं। इस वीडियो में भी सपना चौधरी अपनी धुन में नाचती दिख रही हैं, तो वहीं एक आदमी उनके करीब आकर उनपर पैसे वारता है और उन्हें दे देता है। देखें सपना चौधरी और मौनिका का ये डांस वीडियो:-
सपना चौधरी हरियाणा की बेस्ट डांसर मानी जाती हैं। ऐसे में मौनिक और सपना के बीच डांस का मुकाबला होना लाजमी है। सपना और मौनिका का डांस देखने आए फैंस उनके डांस को एंजॉय करते तो दिख ही रहे हैं साथ ही ये भी गौर करते दिखे की दोनों डांसर्स में से कौन बेहतरीन डांस कर रहा है।
इस वीडियो को देख कर भी सपना के फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि ‘सपना इस द बेस्ट’। तो कोई कह रहा है कि ‘सपना आप मौनिका के साथ डांस क्यों कर रही हो?’ तो किसी ने कहा- ‘दोनों में से कोई भी अच्छा नहीं नाच रहा है’। लेकिन सपना चौधरी के सपोर्टर्स उन्हें हर जगह सपोर्ट करने पहुंच जाते हैं। ऐसे में वह भी जवाब देते दिख रहे हैं कि ‘मौनिका से तो अच्छा ही नाच रही है सपना।’