Sapna Choudhary: ‘देसी क्वीन’ सपना चौधरी अपने डांस से सबका मन जीत लेती हैं। हाल ही में हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आयाहै। वीडियो में सपना चौधरी अपनी कुर्ती हिला कर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। सपना चौधरी का ये स्टेप उनके फैंस के बीच बेहद पॉपुलर है। सपना चौधरी के फैंस उनका लाइव डांस देखने के लिए दूर दूर से आते हैं। सपना चौधरी का जो वीडियो अभी सामने आया है उसमें सपना लाल रंग के फिटिंग वाले सूट में देसी ठुमके लगाती दिख रही हैं।
सपना चौधरी का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सपना बिंदास अंदाज में स्टेज पर अपने एनर्जेटिक डांस की शुरुआत करती हैं। तेज साउंड के साथ ‘छोरी तू सै बड़ी बिंदास’ गाना बजने लगता है। ऐसे में सपना चौधरी अपनी कुर्ती का निचला हिस्सा पकड़ कर तेजी से स्टेप करते हुए डांस करने लगती हैं । उनके इस स्टेप को देख कर फैंस उनपर फिदा हैं। साथ ही लोग कहते दिख रहे हैं- ‘सपना जैसा कोई नहीं’। तो कोई कहता- ‘कहां से लाती हो इतनी एनर्जी, वाह मजा आ गया’। कुछ लोग इस वीडियो में पीछे से चमकती लाइट को लेकर शिकायत करते दिखे। लेकिन सपना के फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। देखें ये वीडियो:-
सपना चौधरी को हरियाणा की डांस की क्वीन माना जाता है। सपना चौधरी के मुकाबले में कई डांसर्स आईं लेकिन सपना लोगों की इस मामले में पहली पसंदीदा डांसर हैं। सपना के एक्सप्रेशन फैंस के दिल लूट जाते हैं। बिग बॉस सीजन 11 की पॉपुलर कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी ने ये मुकाम अपनी मेहनत से हासिल किया है। सपना चौधरी अब सक्सेसफुल हैं। ऐसे में अपनी सक्सेस को वक्त ‘देसी क्वीन’ काफी एंजॉय कर रही हैं।
सपना अब फिल्मों के साथ म्यूजिक एलबम में भी दिखने लगी हैं। सपना चौधरी ने दलेर मेहंदी के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था- बावड़ी तरैड। अब सपना एक और नए गाने के साथ नजर आने वाली हैं- गुलाबो छोरी। फैंस अब इस म्यूजिक एलबम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।