Sapna Choudhary: सपना चौधरी जहां भी जाती हैं अपने डांस के जलवे बिखेरती हैं। सपना जहां भी हों उनके फैंस सपना का डांस देखने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं। लाइव स्टेज परफॉर्मेंस देने के लिए मशहूर हरियाणा की शान कही जाने वालीं सपना चौधरी जब डांस करती हैं तो लोग उनके इस जलवे को देखते ही रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक वीडियो में देखने को मिला जिसमें सपना चौधरी कमाल का स्टेज परफॉर्मेंस कर रही हैं।
गान ‘तेरी नीयत मै खोट लाग्गै’ गाने में सपना चौधरी नाच रही हैं। तो वहीं फैंस उनके डांस को देख कर बेकाबू हो जाते हैं। ऐसे में सपना के डांस मूव्स को देख कर एक के बाद एक फैंस स्टेज पर चढ़ने लगे और सपना पर पैसों की बारिश करते दिखाई दिए। जी हां, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ आदमी सपना के पीछे से आते हैं और पैसों की गड्डी सपना पर उड़ाने लगते हैं।
सपना चौधरी सफेद कलर के सूट में मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। सपना चौधरी हरियाणवी गाने में जब भी डांस करती हैं सूट पहन कर ही नाचती हैं। फैंस उनका ये रूप देखने के लिए ही देश के कोनेकोने से सपना को देखने पहुंचते हैं। देखें वीडियो:-
सपना के फैंस उन्हें ऐसे ही देसी क्वीन नहीं कहते। सपना हरियाणवी लोक नृत्य की पेशकश भी बेहद खास अंदाज में करती हैं। सपना पहले पहले रागिनियां भी गाया करती थीं। लेकिन इन दिनों उनके स्टेज परफॉर्मेंस देखने को मिलते हैं।
सपना तो अब फिल्मों के गानों पर भी डांस करने लगी हैं। हाल हीं में डीसीपी देव नाम की एक फिल्म मे ंसपना ने डांस किया। इससे पहले सपना चौधरी अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ में भी एक हरियाणवी गाने पर डांस कर चुकी हैं।