Sapna Choudhary: सपना चौधरी के गाने सिर्फ हरियाणा में ही नहीं देश के कोने कोने में सुने जाते हैं। सपना चौधरी का डांस देखने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ता है। सपना चौधरी अपने डांस के जलवे कभी यूपी, कभी पंजाब तो कभी गोवा में दिखाती रहती हैं। ऐसे में आए दिन सपना चौधरी के ये वीडियोज वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी सूट पहन कर अपने चाहने वालों के सामने दिल खोल कर डांसकर रही हैं।
सपना चौधरी हजारों की भीड़ के बीच हरियाणवी गाने ‘मन्नै देखकै छोरे कट-कट मरजां…’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी अपने डांस से फैंस के बीच धमाल मचा रही हैं। ऐसे में फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि सपना के डांस मूव्स कमाल के हैं। वहीं सूट में सपना खुल कर नाच रही हैं। सपना चौधरी के कपड़ों को लेकर उनके फैंस कहते दिख रहे हैं कि ‘तुम पर काले रंग का सूट बहुत जच रहा है।’
तो कोई कहता नजर आ रहा है- ‘सपना तुम सूट पहन कर ही जबरदस्त डांस करती हो। बाकी अलग तरह के कपड़ों में क्या संकोच होता है?’ बता दे, सपना जब भी सूट के अलावा कुछ और ड्रेस पहन कर डांस करती हैं तो फैंस उन्हें इसके लिए टोकते दिखते हैं। हालांकि सपना के सच्चे फैंस उनके सपोर्ट में होते हैं और अकसर कहते नजर आते हैं कि ‘सपना की मर्जी वो जो मन में वो पहनेंगी। तुम उसे बताने वाले कौन हो भाई..।’ देखें सपना का तड़कता भड़कता डांस वीडियो:-
सपना चौधरी ने कुछ वक्त पहले बॉलीवुड में फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ डेब्यू किया था। फिल्म कुछ खास तो नहीं चली। लेकिन सपना ने कुछ अलग और हटकर किया जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आया। इन दिनों सपना अपने डांस और फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। सपना के वजन और बढ़ते पेट को लेकर कई लोग उन्हें ट्रोल करते दिखाई देते रहे हैं।
ऐसे में पिछले कई दिनों से सपना जिम में जिम ट्रेनर के साथ एक्सरसाइज करती दिखीं। सपना की सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें सामने आईं जिनपर वह अपनी बॉडी पर काम करती दिखीं।