Sapna Choudhary: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए उनके फैन्स हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सपना के हर फैनक्लब पेज में ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सपना चौधरी नागिन की तरह लहराती नजर आ रही हैं। सपना का ये वीडियो इंस्टा पर सामने आया है जिसमें सपना ‘कुर्ती ढिल्ली आंख जहरिल्ली’ गाने पर कमाल का डांस करती दिख रही हैं। सपना चौधरी इस गाने पर जैसे कमर हिला रही हैं फैन्स उन्हें ऐसे देख रिएक्ट करते दिख रहे हैं।
सपना चौधरी के फैन्स कहते नजर आ रहे हैं- ‘सपना तुम कमाल का डांस करती हो’, एक फैन लिखता- ‘सपना तुम्हारे आगे हर कोई फेल है, तुम्हारा डांस नंबर वन 1।’ तो सपना का एक फैन कहता कि ‘सपना सूट में इतना जबरदस्त डांस कैसे कर लेती हो?’ सपना का डांस महिला-पुरुष सभी बड़े शौक से देखना पसंद करते हैं। देखें वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/BxxBC0-AJF-/?
सपना चौधरी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो से चर्चा में बनी रहती हैं। सपना चौधरी अपने फैन्स के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी कुछ न कुछ नया खुद से जुड़ा शेयर करती रहती हैं। सपना चौधरी इतनी सक्सेसफुल और पॉपुलर डांसर बन चुकी हैं। फिर भी उन्होंने लाइव स्टेज शो करना नहीं छोड़ा। ऐसे में फैन्स उनकी इस क्वॉलिटी से काफी इंप्रेस हैं कि सपना काफी डाउन टु अर्थ हैं।
सपना हाल ही में गोवा गई थीं। यहां एक कसीनो की ओपनिंग के जश्न में हरियाणवी डांसर जबरदस्त डांस करती नजर आईं। फैन्स को सपना की ये डांस वीडियो भी खूब पसंद आई थी।