Sapna Choudhary: सपना चौधरी के फैंस उन्हें हरियाणा की शान कहकर पुकारते हैं। आए दिन सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसे में सपना का एक हरियाणी डांस वीडियो सामने आया है। वीडियो में सपना चौधरी ‘घूंघट कर ले परे’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। हरे रंग के सूट में सपना चौधरी स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देती दिखीं। सपना इस गाने में गजब के डांसिंग स्टेप्स करती नजर आ रही हैं। सपना लवर्स को उनके ये डांस स्टेप्स खूब पसंद आए।
ऐसे में इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी सपना की तारीफों की बाढ़ सी आ गई। फैंस कहते नजर आए कि ‘सपना आप गजब हो’। एक फैन लिखता- ‘आप हरियाणवी कल्चर में और ऐसे डांस करते हुए बहुत अच्छी लग रही हो।’ सपना के एक चाहने वाले ने लिखा- ‘आपका डांस भी बेहतरीन है और ये गाना भी शानदार है।’ तो एक फैन ने कहा- ‘सपना आपका ये परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है। आपका मुकाबला आप खुद कर सकती हो, और कोई नहीं।’ देखें सपना चौधरी के इस हरियाणवी गाने में परफॉर्मेंस:-
सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर डांस वीडियोज आए दिन सामने आते रहते हैं। उनके फैंस उन्हें इस देसी अंदाज में पसंद करते हैं। तभी तो फैंस ने उन्हें देसी क्वीन नाम दिया। सपना चौधरी को मिनी ड्रेस और शॉर्ट कपड़े पहने देख फैंस अकसर ओवररिएक्ट करते दिखते हैं। लेकिन सपना का ये वीडियो देख फैंस ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया- क्लिक करके देखें- ‘तेरी लत लगजागी’ गाने पर Sapna Choudhary ने किया ऐसा स्टैप, देसी अंदाज वाले पहनावे को देख फैंस बोल रहे ये बात।