Sapna Choudhary: सपना चौधरी अपने फैन्स के बीच खास जगह बना चुकी हैं। सपना के चाहने वाले उनके हर डांस वीडियो को बड़ी ही दिलचस्पी के साथ देखते हैं। सपना चौधरी के फैन्स देश भर में मौजूद हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी सपना के डांस वीडियो का बोलबाला है। सपना की फैनफॉलोइंग इतनी है कि सोशल मीडिया पर सपना के फैन पेज की भीड़ लगी हुई है,जिसमें आए दिन सपना चौधरी के वीडियोज शेयर किए जाते हैं जो कि वायरल भी होते दिखाई देते हैं। सपना चौधरी का ऐसा ही एक वीडियो फैन्स के बीच पॉपुलर हो रखा है।

सपना इस वीडियो में ‘के करवावेगी..गोली चलजावेगी’ गाने पर थिरकती दिख रही हैं। सपना चौधरी इस गाने पर अपने डांस से फैन्स के बीच हंगामा मचा रही हैं। बता दें,सपना इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं, फिर भी लाइव स्टेज शोज करती दिखती हैं। सपना के फैन्स को उनकी यही खासियत पसंद है कि वह अपना काम पूरी ईमानदारी से करती हैं। ऐसे में सपना चौधरी के इस वीडियो को हर फैन पेज पर देखा जा रहा है। आप भी देखें:-

https://www.instagram.com/p/BxzSKG3BTJQ/

सपना चौधरी का हाल ही में एक नए प्रोजेक्ट का पोस्टर सामने आया है जिसमें वह कप्तान लाडी के साथ दिखाई दे रही हैं। सपना का ये अपकमिंग वीडियो है। पोस्टर पर सपना पोज देती दिख रही हैं। इस पोस्टर में सपना चौधरी नीले रंग के ड्रेस में नजर आ रही हैं।

सपना पर सूट फबता है, उनके फैन्स का कहना है कि वह सूट में ही बेहद खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में जब वह इस पोशाक में डांस करती हैं तो और खिल जाती हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)