Sapna Choudhary: ‘हरियाणा की शान’ कहलाने वालीं सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब छाई हुई हैं। सपना के फैन्स आए दिन सपना के वीडियोज इंस्टा पर अपलोड करते हैं। वहीं अन्य यूजर्स सपना चौधरी के डांस वीडियो को एंजॉय करते हैं। सपना चौधरी का हाल ही में एक वीडियो और सामने आया है जिसमें सपना चौधरी ‘फिटिंग सूट सलवार की’ गाने पर जबरदस्त तरीके से डांस करती दिखती हैं। तो वहीं सपना चौधरी का एक छोटा सा फैन उन्हें देख कर ऐसे डांस करता है कि सपना भी उसका डांस देखने के लिए रुक जाती हैं और उसे ऐसे नाचते देख हैरान रह जाती हैं।
सपना चौधरी छोटे लड़के को देख कर हैरानी भरे एक्सप्रेशन देती हैं। सपना इस वीडियो में सूट पहन कर डांस करती हैं। सपना सिर पर दुपट्टा ओढ़ा अपने स्टेप्स कर रही होती हैं। तभी एक बच्चा उनके बगल में आकर डांस करने लगता है।
सपना के फैन्स को उनका सूट वाला ये रूप खूब पसंद आता है। सपना की पॉपुलैरिटी ही इसलिए है कि सपना शालीन ढंग से सूट पहन कर बोल्ड अंदाज में डांस करती नजर आती हैं। सपना के फैन्स उन्हें शॉर्ट ड्रेस से ज्यादा सूट और दुपट्टे में पसंद करते हैं। देखें सपना चौधरी का ये वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/BoHOZmrn17S/
सपना पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसी तस्वीरें शेयर कर रही थीं जिसमें उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहना हुआ था। लेकिन फैन्स को उनका ये रूप बिलकुल भी पसंद नहीं आया था। सपना टिक-टॉक वाले वीडियोज में भी हॉट पैंट पहन कर डांस करती दिखी थीं। इस बीच फैन्स इस वीडियो को देखकर कमेंट बॉक्स में सपना को ऐसे ड्रेस न पहनने की सलाह दे रहे थे।
बता दें, अब जल्द ही सपना अपने नए प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों के सामने आने वाली हैं। सपना का नया एलबम सामने आने वाला है। सपना ने अपने अकाउंट से इस अपकमिंग प्रोजेक्ट का पोस्टर फैन्स के साथ शेयर किया है।