Sapna Choudhary: सपना चौधरी हरियाणा की बेस्ट डांसर मानी जाती हैं। सपना चौधरी का डांस देखने के लिए उनके फैन्स का जमावड़ा कहीं भी लग जाता है। ऐसे में सपना चौधरी के फैन्स उन्हें देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड ही नजर आते हैं। सपना चौधरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनसे पूछा जाता है कि सपना कितनी देर तक डांस कर सकती हैं। ऐसे में सपना चौधरी का जवाब बहुत ही करारा होता है जो कि डांस के प्रति उनका प्रेम दर्शाता है।
सपना चौधरी से पूछा जाता है- पूरी रात? सपना कहती हैं नहीं। फिर अपने जवाब में सपना कहती हैं- ‘जब तक जियूंगी जब तक।’ सपना का ये जवाब उनके फैन्स का दिल जीत लेता है। सपना चौधरी जितना अपने डांस को लेकर फेमस हैं उतनी ही फेमस वह अपने तीखे तेवर-बोलचाल में बेबाकपन को लेकर भी हैं।
सपना का डांसिंग स्टाइल तो दर्शकों को पसंद आता ही है। साथ ही सपना चौधरी का बोलचाल भी उनके फैन्स को खूब भाता है। देखें सपना का ये वीडियो:-
सपना चौधरी हरियाणा की शान कही जाती हैं ऐसे में आए दिन वह कोई न कोई ऐसा काम करती देखी जाती हैं जो दर्शता है कि लड़कियां किसी से कम नहीं होतीं। सपना चौधरी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें वह बुलेट चलाती दिख रही हैं।
सपना चौधरी का ये स्टाइलिश अवतार देख उनके फैन्स उनके और मुरीद हो गए। सपना चौधरी हर वक्त कुछ न कुछ नया करती दिखती हैं। सपना चौधरी का कुछ वक्त पहले ही दलेर मेहंदी संग एक गाना सामने आया। इस गान को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। सपना और दलेर की जुगलबंदी फैन्स को खूब भायी थी।