Sapna Choudhary: सपना चौधरी ‘हरियाणा की शान’ मानी जाती हैं। सपना का डांस देश के कोने कोने में फेमस है। ऐसे में सपना जहां भी लाइव परफॉर्मेंस के लिए पहुंचती हैं वहां उनके फैंस का हुजूम इकट्ठा हो जाता है। सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी स्टेज पर लाइट्स के बीच जबरदस्त तरीके से नाच रही हैं। इस वीडियो में सपना की एनर्जी का लेवल देखने लायक है।

फैंस सपना को ऐसे डांस करते देख बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो में सपना चौधरी अपने सूट का दुपट्टा उड़ाते हुए डांस करती हैं। वीडियो में फैंस उनके जोश को देख कर और जोशीले होते दिखते हैं। क्रीम कलर के सूट में सपना को ऐसे डांस करते देख उनके फैंस कमेंट बॉक्स में कहते दिखे- ‘कती बिजली सी चमक री सपना’। तो कोई कहता – ‘ऐसा लग रहा है जैसे सपना को बिजली हो जो बरसने से पहले गरज रही है।’

सपना अपने हर परफॉर्मेंस में कुछ ऐसा इफेक्ट डालती हैं जो कि लोगों के जहन में देर तक रह जाता है। ऐसे में सपना का ये डांस मूव्स फैंस को खूब भाए। देखें वीडियो:-


वीडियो में सपना चौधरी ‘बाबु तेरा लाडला’ गाने में झूमती दिख रही हैं। सपना चौधरी अपने फैंस के लिए नए-नए म्यूजिक एलबम भी ला रही हैं। सपना चौधरी ने कुछ वक्त पहले दलेर मेहंदी के साथ भी एक म्यूजिक एलबम में काम किया था। दलेर उस गाने में हरियाणवी भाषा में गाते दिखे थे। वहीं सपना भी जबरदस्त तरीके से लोकनृत्य करती दिखीं थीं। सपना अब गुलाबो छोरी नाम का वीडियो सॉन्ग अपने फैंस के लिए ला रही हैं।

सपना के गाने उनके फैंस के बीच खूब हिट होते हैं। सपना ऑलराउंडर बनती जा रही हैं। पहले वह सिर्फ रागिनी गाया और परफॉर्म किया करती थीं। लेकिन अब सपना टीवी जगत की पॉपुलर पर्सनालिटी होने के साथ साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं। सपना ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ नाम की फिल्म से डेब्यू किया था। सपना अब जल्द ही एक और फिल्म के जरिए फैंस के बीच आने वाली हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)