Sapna Choudhary: हरियाणा की शान मानी जाने वालीं सपना चौधरी के डांस वीडियो को पसंद करने वाले उनके फैन्स सपना के नए गानों का इंतजार करते हैं। हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो यूट्यूब पर सामने आया है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर तड़कता-भड़कता डांस करती दिखती हैं। तभी एक शख्स सपना के सामने स्टेज पर आता है और उन्हें अपने डांसिंग स्टाइल को करने के लिए चैलेंज देता है। हरियाणा की डांसर सपना भी कहती है कि पहले उस शख्स को सपना जैसा डांस कर दिखाना पड़ेगा।

वह शख्स सपना का चैलेंज एक्सेप्ट करता है। इस बीच सपना जैसे-जैसे डांस करती हैं, वह आदमी भी वैसे ही सबके सामने, बिना झिझके नाचकर दिखाता है। इसके बाद वह कहता है कि अब सपना की बारी। सपना मंच पर खड़े होकर कहती हैं- ‘अभी तो कर के दिखाया अब और कितना डांस करूं।’ तभी वह शख्स कहता है कि मेरे जैसे करके दिखाओ….।

इसके बाद सपना उस व्यक्ति की तरह डांस करने लगती हैं। लेकिन तभी वह शख्स धड़ाम से चौंकड़ी मार कर नीचे बैठ जाता है। सपना यह देखती रह जाती हैं। तभी सपना कहती हैं- ‘डॉक्टर ने मुझे ये करने को मना किया है, आप लोग जानते हो मेरी कमर में लचक है वर्ना मैं तुझे बताती और ये कर के दिखाती।’

सपना का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। आप भी देखें सपना का ये वीडियो:-

बता दें, हाल ही में डांसर सपना चौधरी ने दलेर मेहंदी के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है। इस वीडियो में सपना और दलेर दोनों को ही उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। सपना चौधरी और दलेर मेहंदी पहली बार अपने चाहने वालों के सामने यूं साथ में आए हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)