Sapna Choudhary Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नही हैं। सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर नया मुकाम हासिल किया है। देसी क्वीन सपना चौधरी के लाखों में फैंस हैं जो उनके हुनर की काफी तारीफ करते हैं। इस बीच सपना चौधरी का एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सपना चौधरी के डांस के बीच में एक पुलिस इंस्पेक्टर आकर सपना को डांस करने से रोक देता है।
दरअसल होता यूं है कि सपना चौधरी हरियाणवी गाने पर डांस कर रही होती हैं। इस बीच एक पुलिसवाला स्टेज पर आकर सपना को डांस करने से रोक देता है। पुलिसवाला कहता है कि यहां पर इस तरह के किसी भी प्रोग्राम के लिए परमिशन नही ली गई है। वहीं सपना का डांस रुकने से फैंस काफी ज्यादा नाराज हो जाते हैं और पुलिसवाले को घेरकर उससे ऐसा करने के पीछे का कारण पूछते हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिसवाला बताता है कि सपना चौधरी के प्रोग्राम के लिए परमिशन नही ली गई है। जिसके चलते उसे प्रोग्राम बीच में ही बंद करवाना पड़ा। हालांकि बाद में सपना चौधरी फैंस के लिए वहां पर परफॉर्म करती हैं और फैंस डांसिंग क्वीन को देखकर बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं।
बता दें कि हाल ही में सपना का नया गाना ‘जलेबी’ यू-ट्यूब पर फैंस के सामने आया है। आते ही गाने ने धूम मचा दी है। सपना चौधरी के इस गाने की थीम फैंस को बहुत पसंद आ रही है। सपना चौधरी के कुछ बेहद पॉपुलर गाने चूंनरी जैपुर तैं मंगवाई, गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मिडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू औऱ चेतक हैं। ‘हरियाणा की शान’ कही जाने वालीं सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक हिट गाने आए दिन खूब वायरल होते हैं।
सपना चौधरी को सलमान खान के शो बिग बॉस में भी देखा गया था। हालांकि सपना शो जीतने में कामयाब नही हो पाईं लेकिन वहां पर भी उन्होंने दर्शकों के अलावा शो के होस्ट सलमान खान को भी काफी प्रभावित किया था।