Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी हरियाणवी गानों पर अपना डांसिंग जलवा बिखेरने के लिए जानी जाती हैं। सपना चौधरी अपने अनोखे डांस के कारण आज पूरे देश में पॉपुलर हैं। सपना का कोई भी गाना सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। इन दिनों सपना का ‘इश्क-मोहब्बत’ गाना यू-ट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना के डांस को खेसारी लाल यादव भी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सपना चौधरी रेड कलर के सूट में भोजपुरी गाने पर धमाकेदार डांस कर रही हैं। वहीं भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव उनके डांस को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी के इस गाने को अबतक 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। सपना चौधरी स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं खेसारी लाल यादव भी उनकी परफॉर्मेंस को टकटकी लगाए निहारते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी के डांसिंग मूव्स की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी की जोड़ी कमाल की है। वहीं कई लोगों ने सपना को खेसारी संग फिल्म करने का भी निवेदन किया है।
बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा, भोजपुरी और पंजाबी इंडस्ट्री में भी अपना नाम बना चुकी हैं। सपना ने हरियाणा, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर डांस नंबर किया है। सपना का हाल ही में मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी के साथ ‘बावड़ी तरेड़’ गाना रिलीज हुआ था। गाने में सपना का काफी ग्लैमरस अवतार देखने को मिला था। डांस नंबर करने के अलावा सपना चौधरी एक्टिंग डेब्यू भी कर चुकी हैं। सपना की मार्च में फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ रिलीज हुई थी।