Sapna Choudhary: सपना चौधरी अपने डांस से फैन्स को लगातार दीवाना बना रही हैं। दूर-दूर से सपना के एनर्जेटिक डांस को देखने के लिए फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ता है। हाल ही में सपना ने एक डांस शो किया जिसमें फैन्स भी सपना को देख बेकाबू होकर डांस करने लगे। इस शो का वीडियो सामने आया है जिसमें महिलाएं भी डांस करने वालों में शामिल हैं और बेहद खुशी से डांस करती दिख रही हैं। सपना चौधरी का जलवा हर तरफ हर वक्त कायम रहता है।

इस वीडियो को जो भी देख रहा है सपना की पॉजिटिव एनर्जी की हर कोई तारीफ कर रहा है। ऐसे में इस वीडियो पर सपना की तारीफों भरे कमेंट्स देखने को मिले। सपना के चाहने वाले कहते नजर आ रहे हैं कि सपना सुपरहिट हैं।

सपना का डांस देश विदेशों में पॉपुलर है। सपना चौधरी को इसलिए ही ‘हरियाणा की शान’ भी कहा जाता है क्योंकि वह बेबाकी से अपना लोकनृत्य दर्शकों के आगे पेश करती हैं। सपना चौधरी अपनी रागिनियों के लिए भी काफी फेमस हैं। सपना को ऐसे में उनके फैन्स ने ‘देसी क्वीन’ भी नाम दिया है। देखें वीडियो:-

सपना चौधरी ने इसी वजह से अपनी गर्दन पर ‘देसी क्वीन’ का टैटू भी बनवाया है। पिछले दिनों सपना ने अपना ये टैटू एक डांस परफॉर्मेंस के वक्त दिखाया था। सपना चौधरी के इस टैटू को देख फैन्स फिदा हो गए थे।

सपना अब ग्लैमर इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर चेहरा हैं। सपना ने बिग बॉस सीजन 11 में जा कर अपनी एक नई पहचान बनाई थी। नामी लोगों के बीच हरियाणा की इस बेटी ने भी हरियाणा का खूब नाम रौशन किया था। फैन्स तभी तो सपना को ‘हरियाणा की शान देसी क्वीन’ सपना चौधरी कहते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)