Sapna Choudhary : सपना चौधरी के फैंस उन्हें ‘देसी क्वीन’ कहकर पुकारते हैं। सपना चौधरी का लाइव डांस परफॉर्मेंस उनके फैंस के बीच में हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। हाल ही में सपना का ऐसा ही एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें सपना लाइव स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही हैं। सपना चौधरी की डांसिंग स्किल्स को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस वीडियो में भी सपना को देखने के लिए फैंस की भीड़ लगी हुई दिख रही है।

सपना इस वीडियो में पीले सूट में नजर आ रही हैं। सपना वीडियो में छोरी तू से बड़ी बिंदास गाने पर डांस करती दिख रही हैं। गाने के बीच के बोल से वीडियो की शुरुआत होती है। ‘रे छोरी जित्ते बी तू निकल पड़ै होजे उड़ै..’ इसमें सपना के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं। आप भी देखें सपना चौधरी का ये गर्दा मचाता फरफॉर्मेंस:-

सपना जहां स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही हैं वहीं नीचे खड़े होकर उनके फैंस भी भीड़ में नाचते दिख रहे हैं। बता दें, सपना चौधरी दिन-ब-दिन पॉपुलर होती जा रही हैं। हरियाणवी फैंस के अलावा सपना के यूपी-बिहार में भी भारी तादात में फैंस हैं। सपना इस वजह से देश के कोने-कोने में जाकर परफॉर्मेसं देती हैं।

ऐसा कई बार हुआ है जब सपना के लाइव परफॉर्मेसं के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई हो। इसके बाद सपना अपने फैंस से रिक्वेस्ट करती भी देखी जाती हैं कि हल्ला न मचाएं और शो का आनंद उठाएं। फिलहाल सपना चौधरी इन दिनों अपने लाइव परफॉर्मेंस के अलावा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी खूब ध्यान दे रही हैं। सपना चौधरी कभी दलेर मेहंदी तो कभी किसी फिल्म में स्पेशल नंबर करती नजर आती हैं। जल्द ही सपना का एक और म्यूजिक वीडियो दर्शकों के सामने आने वाला है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)