Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपने डांसिंग वीडियो को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। सपना चौधरी बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक डांस परफॉर्मेंस के दौरान सपना स्टेज पर काफी ज्यादा भावुक हो जाती हैं और फैंस को काफी खरी-खरी सुनाती हैं।
सपना चौधरी कहती हैं, ‘जो पहले उपर चढ़ाते हैं बाद में वही स्टेज पर खड़ा करके गालियां बकते हैं कहते हैं कि सपना के कारण यह सब हो गया है। मुझे समझ नहीं आता है कि मैंने आप लोगों का क्या बिगाड़ दिया है। मैं आप लोगों से पूछना चाहती हूं कि क्या हरियाणा में केवल सपना ही नाचती है और कोई नही नाचता है। जब स्टेज पर लोग स्कर्ट पहनकर नाच रहे होते थे तब आप लोगों को कोई दिक्कत नहीं होती थी लेकिन आज जब मैं सूट पहनकर डांस कर रही हूं तब आप लोगों को दिक्कत है।’
सपना चौधरी आगे कहती हैं कि, ‘आप लोगों से बस इतना निवेदन है कि अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो फिर मुझे माफ कर देना लेकिन मैं कभी भी यहां अब डांस के लिए नही आने वाली हूं। सपना चौधरी के हरियाणवी और हिंदी गानों पर डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। हालांकि कई बार सपना के साथ स्टेज पर कुछ अनहोनी भी घट जाती है लेकिन कभी भी सपना फैंस को निराश नहीं करती हैं।
सपना चौधरी के पॉपुलर गाने: हाल ही में सपना का नया गाना ‘जलेबी’ यू-ट्यूब पर फैंस के सामने आया है जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। सपना चौधरी के हर एक गाने खूब वायरल होते हैं। सपना चौधरी के गाने चूंनरी जैपुर तैं मंगवाई, गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मिडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू औऱ चेतक को यूट्यूब पर ही लाखों बार देखा गया है। सपना चौधरी को सलमान खान के शो बिग बॉस में भी देखा गया था। हालांकि सपना शो जीतने में कामयाब नही हो पाईं लेकिन वहां पर भी उन्होंने दर्शकों के अलावा शो के होस्ट सलमान खान को भी काफी प्रभावित किया था।