Sapna Choudhary and Khesari Lal Yadav New Dance Video: सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। दोनों स्टार्स जहां भी एक साथ स्टेज शो करते हैं, हिट साबित होता है। अपने अनोखे डांसिंग मूव्स से लोगों का दिल जीतने वाले खेसारी-सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। वीडियो में सपना चौधरी भोजपुरी गाने ‘चस्का रेड फरारी दा’ (chaska red farari ka) का गाने पर डांस कर रही हैं। वहीं सपना के गाने को खेसारी लाल यादव टकटकी लगाए देख रहे हैं।

ऑरेंज कलर के सूट में सपना चौधरी के डांसिंग मूव्स देखने लायक हैं। वहीं वहां पर मौजूद दर्शक सपना के डांस को अपने मोबाइल पर कैद करते हुए नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी की गाने में एनर्जी कमाल की है। वीडियो में देख सकते हैं कि सपना को डांस करता देख खेसारी लाल भी अपनी नजरें नहीं हटा पाए। सपना के इस वीडियो को चंदा वीडियो नाम के यू-ट्यूब चैनल ने शेयर किया है। बता दें कि सपना चौधरी का गाना ‘चस्का रेड फरारी दा’ साल 2018 में रिलीज हुआ था।

बता दें कि सपना चौधरी भोजपुरी के अलावा पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर भी डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं। डांस नंबर्स के अलावा सपना ने एक्टिंग डेब्यू कर लिया है। सपना की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स मार्च 2019 में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। वहीं खेसारी लाल यादव की फिल्म कुली नं 1 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है।

(और Entertainment News पढ़ें)