हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज अपने पति वीर साहू के साथ शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर सपना चौधरी ने पति को विश करने के लिए सोशल मीडिया पर एक बेहद खास पोस्ट किया है। इस तस्वीर में सपना चौधरी और वीर साहू का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। सपना चौधरी बेहद कमी से पति के साथ या अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं।

हालांकि इस बार सपना चौधरी ने पति के साथ बेहद शानदार तस्वीर शेयर की है। सपना चौधरी की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। फैंस सपना के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही कमेंट बॉकस में बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

सामने आई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी और वीर साहू बेहद शानदार अंदाज में एक दूसरे की आंखों में देखते और पूरी तरह से एक दूसरे में खोए दिखाई दे रहे हैं.

सपना चौधरी ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘लाखां दिलां की धड़कन की आज काल हूं, धड़कन मैं कदे कदे कट्ठे दिखां, लोगां कै रड़कन नै। हैपी मैरिज एनिवर्सरी पोरस के पापा।’

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिसंबर, 2019 को सपना चौधरी और वीर साहू ने बेहद सिंपल अंदाज में शादी रचाई थी। इसके बाद दोनों ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद साल 2020 के अक्टूबर सपना चौधरी के घर में किलकारी गूंजी थी। दोनों ने एक साल बाद अक्टूबर, 2021 में बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम पोरस रखा है।

आपको बता दें कि सपना चौधरी ने अपना करियर गांव देहात के डांस स्टेज से शुरू किया था। शुरुआत में सपना चौधरी हरियाणा के लोक गीत रागिनी पर डांस किया करती ही। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के वायरल होने के बाद वो सेंसेशन बन गई और फिर उन्हें बिग बॉस से भी निमंत्रण मिला।

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं, जहां उन्होंने खूब नाम कमाया। वो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सपना फिलहाल शादी करके सेटल हो चुकी हैं और अपने पति और बच्चे के साथ ही रहती हैं।