हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जो कि मिनटों में वायरल हो गई हैं। यूं तो सपना चौधरी आए दिन अपने डांस वीडियोज को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन इस बार सपना का लुक टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है।
सपना का इस लेटेस्ट लुक की बात करें तो जो तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं उनमें पर्पल कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसे उन्होंने बटरफ्लाई लुक दिया है। सपना ने अपने लुक को ब्राइट मेकअप और बड़ी ईयरपीस के साथ टीम अप किया है।
सपना चौधरी ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “तितली जैसे बने… हमेशा खूबसूरत बनें लेकिन हाथ आना मुश्किल…” सपना का ये पोस्ट खूब लाइक्स और कमेंट बटोर रहा है।
उनके इस पोस्ट को 42 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो हर कोई सपना के इस लुक की खूब तारीफें कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘सपना जी आप बहुत खूबसूरत दिख रही हैं’ तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सपना जी आप किसी राजकुमारी जैसी लग रही हैं।’ इसी तरह से पूरा कमेंट सेक्शन सपना की तारीफों से पटा दिखाई दे रहा है।
सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें कि सपना चौधरी भी आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े। एक समय ऐसा भी था जब सपना चौधरी के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल था।
12 साल की उम्र में ही सपना ने अपने पिता को खो दिया था, जिसकी वजह से बचपन में ही उनके सिरपर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया। हालांकि आज सपना चौधरी एक स्टार हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही हैं।
हरियाणवी स्टेज से अपना करियर शुरू करने वाली सपना चौधरी देश में लोकप्रिय बिग बॉस के घर से हुई थी। सपना चौधरी ने काफी अच्छा गेम खेला था और शो में उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया था। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना चौधरी तमाम म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं।
सपना के पति का नाम वीर साहू है। जो हिसार के रहने वाले हैं। वीर और सपना की शादी जनवरी 2020 में हुई थी। सपना और वीर शादी के पहले 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वीर एक पंजाबी सिंगर, राइटर, प्रोड्यूसर, कंपोजर और एक अभिनेता है।