Sapna Choudhary Beta Ye Tumse Na Ho Payega Video Song: हरियाणा की जानी-मानी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का नया गाना ‘बेटा तुमसे न हो पाएगा’ रिलीज हो गया है। सपना चौधरी का नया गाना यू-ट्यूब पर छाया हुआ है। इसके पीछे कारण है सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी। सपना चौधरी अब हरियाणा, यूपी और बिहार के अलावा देश का एक जाना-माना चेहरा बन गई हैं। स्टेज परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाने वालीं सपना चौधरी नए गाने में बिल्कुल अलग अंदाज और लुक में नजर आ रही हैं।
वीडियो में सपना चौधरी कॉलेज गर्ल बनी हैं। गाने में दिखाया गया है कि सपना खेल के मैदान में पहुंचती हैं और लड़के को इग्नोर कर देती हैं। बॉलीबाल खेलते हुए सपना चौधरी गाना गाती हैं जिसे बोल हैं ”बेटा तुमसे ना हो पाएगा।” सपना के इस गाने को राजू पंजाबी और मोनिका ने आवाज दी है। इस गाने को ए आई जॉन ने लिखा है। सपना के गाने को एक दिन में 135,553 व्यूज मिल गए हैं और लगातार व्यूज का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यू-ट्यूब पर सपना चौधरी का नाम सर्च करने पर यह गाना टॉप पर दिखाई पड़ता है।
हरियाणा के रोहतक से ताल्लुक रखने वालीं सपना चौधरी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं। सपना अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। फैन्स अक्सर अपने फैन्स के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इन दिनों सपना चौधरी फन ऐप टिक-टॉक का भी इस्तेमाल कर वीडियोज बना रही हैं। कुछ वक्त पहले सपना चौधरी के राजनीति में आने की खबरें खूब वायरल हुई थीं। हालांकि बाद में सपना ने इन खबरों को मात्र अफवाह बताया था।