Sapna Choudhary: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए अकसर लोगों का हुजूम उमड़ते देखा जाता है। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांस का जलवा हर वक्त छाया रहता है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त सपना के फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रखा है। इस वीडियो में सपना का जबरदस्त डांस तो दिख ही रहा है, साथ ही एक खास बात और है-वीडियो में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी दिखाई दे रहे हैं। रवि किशन और सपना चौधरी हरियाणवी गाना ‘यार तेरा चैतक पै चाले’ गान पर डांस करते दिख रहे हैं।
सपना एक तरफ अपने ठुमकों से फैन्स को नाचने के लिए प्रेरित करती दिखती हैं तो वहीं स्टेज पर रवि किशन भी सपना को इस गाने में डांस के लिए फॉलो करते नजर आते हैं। सपना जैसे-जैसे डांस मूव्स करती हैं, रवि किशन भी सपना की तरह मूव्स करने की कोशिश करते दिखते हैं। सपना और रवि किशन के इस गाने को अब तक 1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। यहां देखें सपना और रवि किशन का ये जुगलबंदी वाला धमाकेदार वीडियो:-
सपना इस वीडियो में ब्लू-ग्रे कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं। तो वहीं रवि किशन भी ब्लैक शाइनिंग ब्लेजर पहने काफी हेंडसम लग रहे हैं। सपना के फैन्स उन्हें इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि वह हरियाणवी ठुमके बड़ी खूबसूरती से सूट पहन कर मारती हैं।
दर्शक सपना को सूट में ही डांस करते हुए देखना पसंद करते हैं। फैन्स के इतने प्यार के कारण ही आज सपना काफी बड़ी स्टार बन चुकी हैं। तो वहीं सपना चौधरी की जिंदगी बदलने में बिग बॉस सीजन 11 का भी बहुत बड़ा हाथ है। सपना को इस शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी।
इसके बाद सपना चौधरी के लिए सिनेमा के रास्ते भी खुल गए। सपना चौधरी ने इस बीच एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा और फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ में डेब्यू करती नजर आईं।