Sapna Choudhary: सपना चौधरी डांस के मामले में ‘हरियाणा की शान’ मानी जाती हैं। लेकिन डांस के मामले में राखी सावंत भी कुछ कम नहीं हैं। एक बार ऐसा भी हुआ जब राखी सावंत और सपना चौधरी दो बड़ी डांस की कलाकार एक साथ एक मंच पर जा खड़ी हुईं। ऐसे में दोनों को एक साथ डांस करते देखना तो दर्शकों की तमन्ना बन गया। ऐसे में राखी और सपना दोनों एक साथ डांस का जलवा दिखाने के लिए स्टेज पर उतरीं।
इस बीच कुछ लोग दोनों डांसर्स के बीच डांस का घमासान होने की बात भी कहते दिखे (कमेंट बॉक्स में)। कोई शक नहीं है कि सपना चौधरी बेहतर हरियाणवी डांसर हैं। लेकिन जब राखी सावंत का नाम आता है तो उनके आगे सब फीका पड़ जाता है ऐसा उनके फैन्स मानते हैं। जब सपना और राखी को एक साथ स्टेज पर लाया गया तो राखी ने सपना के गाने पर ठुमके लगाए। सपना ने जब अपने स्टाइल में डांस करना शुरू किया तो राखी ने भी उन्हें कॉपी किया।
सपना के फैन्स ये देख कर काफी खुश हुए। लेकिन धीरे-धीरे राखी सपना को बीट करने लगीं। राखी की बॉडी में आई एनर्जी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। ऐसे में इस वीडियो को देख सपना को लेकर लोग कहने लगे कि ‘सपना से अच्छा डांस तो राखी सावंत कर रही है।’ सपना चौधरी का ही गाना चल रहा था,लेकिन सपना थोड़ी लो एनर्जी के साथ डांस कर रही थीं। तभी उनके फैन्स ने इस बात को नोटिस किया और राखी का डांस पसंद करने लगे। देखें राखी सावंत और सपना चौधरी का साथ में ये परफॉर्मेंस:-
बता दें, आए दिन सपना चौधरी के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। ये वीडियो भी उन्ही वीडियोज में से एक है। फैन्स को सपना का जलवा हर बार पसंद आता है। लेकिन इस वीडियो में राखी के सामने सपना थोड़ी हल्की नजर आईं। ऐसे में फैन्स ने क्या कुछ कहा देखें….
सपना चौधरी और राखी सावंत का डांसिंग वीडियो