Sapna Choudhary and Khesari Lal Yadav New Dance Video: सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव को एक साथ देखना लोग पसंद करते हैं। यही कारण है कि इस जोड़ी के स्टेज शोज जबरदस्त हिट साबित होते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों सपना और खेसारी का वीडियो बार-बार हो रहा है। इस वीडियो में हरियाणवी डांसर-सिंगर सपना चौधरी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल भोजपुरी गाने ‘पलंग करे चोय चोय’ पर डांस कर रहे हैं। सपना-खेसारी के बीच हुए डांस का मुकाबला लोगों का दिल जीत रहा है।
ब्लैक आउटफिट में खेसारी लाल यादव के डांस स्टेप्स देखने लायक हैं। वहीं ऑरेंज कलर के सूट में सपना चौधरी ने खेसारी लाल को कड़ी टक्कर दी है। हालांकि कई मौकों पर सपना चौधरी खेसारी लाल के डांस स्टेप्स कॉपी करते हुए नजर आ रही हैं तो कई मौकों पर वह रूक जाती हैं। हालांकि वीडियो के व्यूज को देखने से लगता है कि ‘पलंग करे चोय चोय’ गाने पर खेसारी-सपना का डांस दर्शक एन्जॉय कर रहे हैं। गाने को अबतक 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में है।
खेसारी-सपना के वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने इस जोड़ी की जमकर तारीफ की है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- जियो खेसारी भइया काश आप यूपी में होते। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-सुपर खेसारी जी क्या बात है, आपका हर शो और फिल्म मस्त होता है। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- सपना और खेसारी दोनों भारत के ऊर्जावान डांसर हैं और स्टेज हिला देते हैं।
देखें सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स-
बता दें कि सपना चौधरी के पहले हरियाणा में स्टेज शोज हिट होते थे, अब उनके राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में शोज हिट होते हैं। वहीं खेसारी लाल यादव की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के कारण उनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित होती हैं। खेसारी की अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1′ है।