Sapna Choudhary and Khesari Lal Yadav New Dance Video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। खेसारी-सपना अपने अनोखे डांसिंग मूव्स से स्टेज शो में चार चांद लगा ही देते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर सपना और खेसारी की एक स्टेज शो में डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। आलम यह है कि भोजपुरी गाने ‘पलंग करे चोय चोय’ (palag kare choy choy) को अबतक लाखों व्यूज मिल गए हैं।

वीडियो में सपना और खेसारी के साथ कुछ अन्य डांसर्स भी नजर आ रही हैं। हालांकि ऐसा लग रहा है कि शो की पूरी लाइमलाइट खेसारी और सपना ने अपने नाम कर ली है। वहां पर मौजूद लोग सपना-खेसारी के डांस को अपने फोन में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं। ऑरेंज कलर के सूट में सपना ने भोजपुरी गाने में डांस कर खेसारी को कड़ी टक्कर दी है। वहीं खेसारी ने भी सपना का डांस परफॉर्मेंस में पूरा साथ दिया है।

देखें लोगों का रिएक्शन-

इस वीडियो को अबतक 25 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वीडियो को यू-ट्यूब चैनल देहाती म्यूजिक ने शेयर किया है। भोजपुरी गाने पलक कर चोय चोय पर सपना और खेसारी के डांस के वीडियो को अन्य फैन क्लब ने भी शेयर किया है। जहां डांस के महामुकाबले के वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोगों ने कमेंट कर सपना और खेसारी के डांस की तारीफ भी की है। इतना ही नहीं फैन्स दोनों को एक साथ फिल्म में काम करने की गुजारिश भी कर रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)