हरियाणा की नंबर 1 डांसर कहे जाने वालीं बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस सपना चौधरी ने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया। ऐसे में सपना ने काफी बुरा वक्त भी देखा। उस बुरे वक्त के बारे में अब जाकर सपना ने अपने फैंस से दिल की बातें साझा कीं। बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुकीं सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ वीडियोज शेयर किए। जिसमें वह खुल कर अपने पास्ट को लेकर बातें करती दिखती हैं।
सपना पहले वीडियो में कहती हैं- ‘बहुत सी बातें हैं दिल में दो दबाए बैठी हूं। चाहती हूं कई बार.. कि बताऊं। पर हिम्मत नहीं होती। आपके सामने आज हिम्मत करके आई हूं। एक वीडियो के माध्यम से। एक बात कहूंगी कि कोई भी हो लाइफ में कभी हार मत मानिएगा। उसका जीता जागता उदाहण आपके सामने मैं हूं।’
सपना जब 13 साल की थीं तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। ऐसे में सपना एक अकेली थीं जिन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाली। सपना ऐसे में बताती हैं- ‘मुझे आज भी याद है वो तारीख साल 2008, 21 दिसंबर। जब अचानक आए अटैक से पापा की डेथ हो गई थी और घर में कमाने वाला कोई नहीं था।’
पिता की मौत के बाद सपना के घर में परेशानियां बढ़ गईं। कर्जदारों का घर में आना जाना शुरू हो गया था। वहीं घर में राशन पानी की भी कमी होने लगी थी। ऐसे में सपना को अपने घर के लिए कुछ करना था जिससे कि किसी के आगे हाथ न फैलाने पड़ें। सपना बताती हैं- 2009 में जब मैं 14 साल की थी तब एक अलग दुनिया में आई।’ सपना बचपन से ही बहुत टैलेंटेड थीं। डांस सपना का पैशन था। ऐसे में मुश्किल हालातों में ही सपना ने निर्णय ले लिया कि वह डांस करेंगी, शोज करेंगी और पैसा कमाएंगी।
सपना ने आगे बताया कि जब उन्होंने घर से बाहर जाकर शोज करने शुरू किए तो वहां से उनका एक मुश्किल दौर शुरू हो गया था। सपना को काफी कुछ झेलना पड़ता था। सपना बताती हैं कि- ‘रात के 2-2 बजे तक हम शोज करते थे ऑटो और बस से वापस आते थे। लोग कमेंट करते थे। गंदी-गंदी बातें करते थे। बुरा लगता था। पर किसकी जुबान पकड़ सकते हैं?’
सपना चौधरी ने बताया- ‘इस 13 साल के सफर में बहुत कुछ देखा। आप सभी का दिल से शुक्रिया कहना चाहूंगी कि 13 साल का सफर मेरे लिए बहुत यादगार रहा।’
