Sapna Choudhary: हरयाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के फैन्स की कमी नहीं है। काफी कम समय में उन्होंने लोगों को अपना दिवाना बना लिया है। सपना चौधरी अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं। उन्होंने हालही में अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर अपने अगले प्रोजेक्ट ‘शूटर’ का पोस्टर शेयर किया। यह उनके फैन्स के लिए काफी खुशी की बात है। इस पोस्टर में सपना ने ग्रीन और ब्लैक कलर का टॉप पहना है जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

सपना चौधरी ने इस म्यूजिक एल्बम शूटर (shooter) के पोस्टर को शेयर करते हुए कमेंट में लिखा, ‘कमिंग सून’। साथ ही हैशटैग करते हुए लिखा, ‘थैंक गॉड’ और ‘देसी क्वीन’। सपना के इस एल्बम का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सपना के इस पोस्ट पर लोगों के बहुत सारे कमेंट्स आ रहे हैं और लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि वह इस एल्बम का इंतजार कर रहे हैं।

सपना चौधरी कई फिल्मों में भी आइटम नंबर्स करते नजर आ चुकी है। इसके अलावा बिग-बॉस से लेकर वीरे की वेडिंग और भांगओवर जैसी फिल्मों में आइटम नंबर करते नजर आई हैं। सपना के फैन्स उनके हर एक किरदार के लिए उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उन्हें सराहते भी हैं। इसके अलावा सपना ने हाल ही में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। ‘रंग ब्राउन नी’ और ‘बावली टारड’ दो गाने हैं जिन्हें उन्होंने चित्रित किया है। इस बीच, भोजपुरी सिनेमा में, वह रवि किशन-अभिनीत फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में ‘मेरे अपने एक गीत’ के लिए दिखाई दीं।

[bc_video video_id=”6072223725001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि सपना चौधरी ने कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है और इसी के साथ उन्होंने राजनैतिक करियर की शुरुआत की। इस साल की शुरुआत में सपना ने ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में भी एक्टिंग की शुरूआत की। हालांकि इस फिल्म को तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली लेकिन फिल्म में सपना की एक्टिंग को जमकर पसंद किया गया है और इस बीच सपना लगातार अपने गानों के चलते सोशल मीडिया पर छाई भी रहती हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)