सपना चौधरी ने अब अपनी पीठ एक खास टैटू बनवाया है। सपना चौधरी के इस टैटू में क्या लिखा हुआ है इसके बारे में जानने के लिए उनके प्रशंसक बेचैन हो उठे हैं। दरअसल इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि सपना चौधरी ने अपनी पीठ पर टैटू गुदवाया है। पीठ पर टैटू गुदवाने कर उन्होंने देसी Queen लिखवाया है। सपना चौधरी की यह तस्वीर उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आई है। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का नया अंदाज देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। कई लोगों ने सपना चौधरी की तस्वीर देखने के बाद उसपर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ की है। इस तस्वीर को अब तक 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है कि ‘क्या आपने उसे पढ़ा?’ दरअसल सपना चौधरी अपने देसी डांस के लिए ही लोगों के बीच फेमस भी हैं। अपने देसी डांस स्टेप्स के जरिए सपना चौधरी ने डांसिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों पर स्टेज डांस कर अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन अब सपना चौधरी हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी गानों पर भी अपनी डांस का जलवा दिखा चुकी हैं। सपना चौधरी जल्दी ही बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी।

[bc_video video_id=”5850779088001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इससे पहले सपना चौधरी बिग बॉस 11 में घर के अंदर भी नजर आई थीं। उस दौरान सलमान खान ने भी उनकी तारीफ की थी। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद सपना चौधरी ने अपना मेकओवर कर लिया। सपना चौधरी ने एक साक्षात्कार में खुद माना भी था कि बिग बॉस के बाद उनकी जिंदगी में अहम बदलाव आए। इससे पहले सपना चौधरी का एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था इसमें वो दुल्हन बनी आरजे के साथ डांस करती और हंसी-मजाक करती नजर आईं।