Sapna Chaudhary Lootera Song: इंटरनेट सेंसेंशन बन चुकीं सपना चौधरी एक बार फिर अपने नए गाने के जरिए फैंस को दीवाना बनाए हुईं हैं। हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया पंजाबी सॉन्ग ‘लूटेरा’ (Lootera) फैंस को खूब पसंद आ रहा है। लोगों की पसंद की वजह से ही यह सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने के साथ सपना पूरी तरह से एक देसी लुक में नजर आ रही हैं। वोगों को उनका यह अंदाज काफी भा रहा है। गाने के बोल हैं-‘टीजर ही देख्या हैं फिक्चर ते बाकी है’।
सपना चौधरी के आलावा इस गाने में अफसाना खान और आर नेट नजर आ रहे हैं। बता दें इस गाने के बोल लिखने और गाने का काम भी आर नेट ने ही किया है। वहीं फीमेल वॉयस अफसाना खान का है। गाने को जगजीत पाल सिंह ने प्रोड्यूस किया है। एक लूटेरा के कॉन्सेप्ट पर लिखा और फिल्माया गया यह गाना सपना के पिछले रिलीज गानों से काफी हट के है। इस गाने में सपना एक आइटम नंबर डांसर के तौर पर मौजूद हैं।
सपना इस गाने में एक हवेली के अंदर कुछ लूटेरों के बीच नजर आ रही हैं। हालांकि इसी गाने के कुछ सीन्स में उन्हें एक कुर्सी में बांधा हुआ दिखाया गया है। इससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि वह लूटेरों के चंगुल में फंसी हैं। इस पूरे वीडियो में सपना काफी जबरदस्त लुक के साथ मौजूद रहती हैं। वहीं आर नेट काफी धाकड़ लुक में दिख रहे हैं। खाकी पोशाक में वह बिल्कुल ही एक लूटेरे की ही तरह नजर आ रहे हैं।
बता दें इस गाने को जैस रिकॉर्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर 19 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया है। अब तक इस गाने को 21,067,917 बार देखा जा चुका है। इस गाने को म्यूजिक के हर प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा चुका है। सावन सहित गाना, आईट्यून, गूगल प्ले, स्पोटीफाई, केकेबॉक्स जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।