सपना चौधरी ने स्टेज डांस की दुनिया से निलकर बड़ा नाम कमाया। आज उनके प्रशंसकों की देश में कोई कमी नहीं है। खास बात यह है कि सपना चौधरी इंटरनेट पर भी काफी मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की काफी तादात है। अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए सपना चौधरी अक्सर अपनी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने अपना एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पेज isapnachaudhary पर शेयर किया है।

इस वीडियो में सपना चौधरी एक लड़की के साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर सॉन्ग’मैं सबके सामने इस बात का इकरार करता हूं, वो एक भोली-सी लड़की है जिसे मैं प्यार करता हूं’ बज रहा है।’ सपना चौधरी इस लड़की की तरफ इशारा कर इस गाने के बोल पर अपने एक्सप्रेशन दिखाती हैं। सपना चौधरी का यह अंदाज उनके चाहने वालों को काफी पसंद आया है। उनके इस वीडियो को कई लोगों ने पसंद किया है और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।

बता दें कि डांस की दुनिया में धमाल मचाने के बाद अब सपना चौधरी की हिंदी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सपना चौधरी पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म के जरिए सपना चौधरी ने हिंदी फिल्मों में पहली बार एक्टिंग की है।

बता दें कि सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों पर स्टेज डांस कर अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी गानों पर भी डांस कर लोगों की प्रशंसा बटोरी। सपना चौधरी टीवी शो बिग बॉस में घर के अंदर भी नजर आ चुकी हैं।