हरियाणी डांसर और परफॉर्मर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। किसी के हाथ में अगर स्मार्टफोन हैं वो इंटरनेट के जरिए यूट्यूब (YouTube) पर गाने सुनता-देखता है तो सपना से जरूर वाकिफ होगा। सपना जिन गानों के जरिए लोकप्रिय हुईं वे हरियाणवी जरूर रहें लेकिन उनके डांस के दीवाने देश के हर हिस्से में हैं। एक शो के दौरान हिंदी के जाने माने कवि कुमार विश्वास ने सपना चौधरी को एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जिस शो के वो सूत्रधार भी थे।
इस दौरान बातों ही बातों में फैंस के बीच कुमार ने सपना से पूछ लिया की सपना के मन में क्या है वो लव मैरिज करना पसंद करेंगी या अरेंज मैरिज। कुमार विश्वास के इस सवाल को पहले तो सपना चौधरी ने हंसी में टालते हुए कहा कि कोई मेरे जैसा दबंग लड़का मिलेगा शादी तो तब ही हो सकेगी। इसके बाद उन्होंने कुमार विश्वास से कहा कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा जरूर हूं लेकिन शादी अपनी मां की पसंद के लड़के से ही करूंगी। घरवालों की पसंद के लड़के से शादी करने के पीछे सपना ने कारण बताया कि अगर शादी नहीं चली तो कह तो घरवालों से कह तो सकूंगी कि तुम लोगों ने ही करवाई थी शादी अब अपने आप संभालो।
वहीं इससे पहले जब कुमार विश्वास ने कहा कि एक गांव की लड़की आज इस मुकाम पर पहुंच गई है ये एक गर्व की बात है। इस पर सपना ने तुरंत जवाब दिया की मैं हरियाणा में पली बड़ी नहीं हूं, मेरा जन्म दिल्ली में हुआ था और यहीं पली बड़ी हूं मेरी मां हरियाणा से हैं और पिता उत्तर प्रदेश से दोनों की लव मैरिज हुई थी इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा उनकी लव मैरिज का नतीजा आज मैं आपके सामने हूं।
बता दें सपना चौधरी ना सिर्फ हरियाणवी डांसर हैं बल्कि पूरे देश में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। यही कारण है कि वो बॉलीवुड में भी दस्तक दे चुकी हैं। फिल्म वीरे की वेडिंग में वो आइटम सॉन्ग पर थिरकती नजर आई थीं। इसके अलावा वो टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
