सपना चौधरी की लोकप्रियता ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। मशहूर डांसर जहां भी अपने शो के लिए जा रही हैं वहां भारी भीड़ जमा हो रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सपना चौधऱी की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के प्रशंसकों को उनका वीडियो काफी रास आ रहा है। अब सपना चौधरी का नया डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज isapnachaudhary से शेयर किया गया है। वीडियो में सपना चौधरी ‘नजर लग जाएगी’ गाने पर धमाकेदार परफॉरमेंस दे रही हैं। स्टेज पर उनके डांस परफॉरमेंस को देखकर वहां लोग काफी उल्लास से भर गए हैं। जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी हरियाणा के हिसार में मौजूद थीं। हिसार में ही एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने इस गाने पर डांस किया।

बता दें कि सपना चौधरी के कई सारे वीडियो सॉन्ग्स भी पहले आ चुके हैं। इनमं छोरी 96, सुपरस्टार, राम की सू और बिल्लौरी अख शामिल हैं। यह सभी वीडियो लोगों के बीच काफी मशहूर हुए थे। सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ भी जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है। उनके चाहने वालों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में सपना चौधरी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी।

[bc_video video_id=”5850779088001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इधर खबर यह भी है कि सपना चौधरी जल्दी ही कॉमेडी वेब सीरिज ‘चाची राम राम’ में भी नजर आएंगी। इस सीरिज में शिखा राघव, नीलम आरती, करण मिर्जा, जोगिंदर कुंडू भी नजर आएंगे। इस वेब सीरिज की निर्माता ज्योति मिश्रा हैं।