Sapna Choudhary Latest Song Video: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी देश का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी इन दिनों सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। अपने डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बनाने के बाद अब सपना एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ अजमा रही हैं। अपनी डेब्यू फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ के प्रमोशन में जुटीं सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सपना चौधरी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ में पहुंची थीं। इस शो की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। शो में सपना चौधरी ने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ उनके मशहूर गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस किया। सपना चौधरी ने जब अपने पॉपुलर गाने पर डांस किया तो वहां पर मौजूद दर्शक भी झूमने पर मजबूर हो गए। यहां तक कि शो की जज और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी सपना चौधरी की इस परफॉर्मेंस को खूब एन्जॉय किया।

देखें वायरल वीडियो-

सुनील ग्रोवर के अवाला कॉमेडियन सुंगधा मिश्रा ने भी सपना चौधरी के साथ ठुमके लगाए। बता दें कि साल 2018 की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वालीं सेलिब्रेटी सपना चौधरी ही हैं। सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ फरवरी में रिलीज होगी। फिल्म में सपना चौधरी एक पुलिस वाले की भूमिका अदा कर रही हैं। फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर आधारित है। यह चारों दोस्त अपनी जिंदगी में एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें एक मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है। फैन-फॉलोइंग की बात करें तो सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी बिग बॉस 11 के बाद एकदम से बढ़ी थी। सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं, तो वहीं फेसबुक पर भी उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।

PHOTOS: दुल्हन के लिबास में सपना चौधरी जीत रहीं फैंस का दिल